नमस्ते दोस्तों हमारे इस Full Form Online [Full-Former] Blog में आपका स्वागत हैं। दोस्तों जब कभी भी आप Computer System का Use करते हैं । तो आपने SSD का नाम तो जरूर सुना ही होगा दोस्तों इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बताएंगे । आपको SSD का फुल फॉर्म क्या होता हैं ? SSD का पूरा नाम क्या हैं ? यह पोस्ट हमारा इसी के बारे में हैं । यदि आपको के बारे में जानना हैं । तो हमारे इस Blog को पूरा जरूर पढ़ें !..
SSD का Full Form क्या हैं ? |
SSD का Full Form क्या हैं ?
SSD एक प्रकार का Storage Device होता हैं . जैसा Computer का Hard Drive होता हैं. SSD जिसका Full Form (फुल फॉर्म) Solid State Drive होंता हैं. यह भी हमारे कंप्यूटर में उपलब्ध Hard disk की तरह ही Data Store करने का ही काम करती है. लेकिन Hard Disk की Speed की तुलना में SSD की स्पीड बहुत अधिक होती हैं. इसके तेज़ काम करने के पीछे कई रीज़न है. लेकिन अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो SSD Hard Disk का Updated या नया वर्शन (Version) हैं. जिसे नयी Technology का इस्तेमाल करके बनाया गया हैं. यह साधारण Hard Disk के मुकाबले वज़न में हल्की और छोटी होती हैं. और साथ ही मेहेंगी भी होती हैं.
SSD का अबिष्कार इसीलिए किया गया हैं. ताकि Computer को Efficient और कम Power Consume करने वाला बनाया जा सके और यही SSD की ख़ास बाते हैं. की यह HDD के मुकाबले बहुत फ़ास्ट Efficient और कम Power Consume करती हैं । SSD Flash Storage का ही एक रूप होती हैं. जिस तरह से मेमोरी कार्ड या PenDrive होंते हैं. और इसमें Data Normal Hard Disk 📀 की तुलना में अधिक Safe ( सुरक्षित ) होती हैं।
Massage (संदेश) : SSD Full Form in Hindi SSD का Full Form (फुल फॉर्म) क्या है ? (ssd-ka-full-form-kya-hai) ( What is SMS Full Form in Hindi ) ? हम उम्मीद करते हैं, की इसके बारे में आपको सही जानकारी अब हो गई होगी | इस Artical में हम इसी के बारे में Full Form की जानकारी Hindi भाषा में दी है, जो आपको जरुर पसंद आया होगा | यदि आपको इस Artical SSD Full Form in Hindi से कुछ सिखने को मिला हो और आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को जरुर Share करे !..
0 Comments
Thanks For Reading Our Blog !..