IC Full Form in Hindi |
IC का Full Form क्या हैं ?
IC यह एक छोटा सा Electronic Device होता हैं. जो सेमीकंडक्टर मैटेरियल से बना होता है. इसमें कई सारे छोटे-छोटे Parts लगे होते हैं. जैसे Transistor Capacitor Diode And Register. यह सभी Parts एक Parts एक दूसरे के साथ जुड़े हुए होते हैं. यह एक सेमीकंडक्टर मैटेरियल की सीट के ऊपर एक सिंगल यूनिट के रूप में इंस्टॉल किए हुए रहते हैं. जो मुख्यतः सिलिकॉन से बना हुआ होता है. जिसका ( पूरा नाम ) Full Form "Integrated Circuit" होंता हैं |IC का फुल फॉर्म होता है – Integrated Circuit. ये एक तरह का चिप या माइक्रो चिप होती है. IC का यूज़ Electronic Gadgets में किआ जाता है. एक छोटी सी चिप या सिलिकॉन का छोटा सा टुकड़ा जिस पर ये Electronic Components गड़े हुए होते है हिंदी में Integrated Circuit को एकीकृत परिपथ कहते है. इसमें Transistors,Diodes, And Capacitors और Resistors जैसे कई Microscopic तत्व शामिल होते हैं. दुनिया की पहली IC या माइक्रोचिप 1958 में Jack Kilby द्वारा विकसित की गई थी.
By. Full-Former 👉 इसे भी पढ़ें !..
Massage (संदेश) : IC Full Form in Hindi IC का Full Form (फुल फॉर्म) क्या है ?(IC-ka-full-form-kya-hai) ( What is IC Full Form in Hindi ) ? हम उम्मीद करते हैं, की इसके बारे में आपको सही जानकारी अब हो गई होगी | इस Artical में हम इसी के बारे में Full Form की जानकारी Hindi भाषा में दी है, जो आपको जरुर पसंद आया होगा | यदि आपको इस Artical IC Full Form in Hindi से कुछ सिखने को मिला हो और आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को जरुर Share करे !..
इसे भी पढ़े :-
0 Comments
Thanks For Reading Our Blog !..