IPS का Full Form क्या हैं ? |
IPS का Full Form क्या हैं ?
IPS एक पुलिस अधिकारी होता है और जो कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय अधीन कार्य करता है। IPS को दो और भी अंग है। जिन्हें हम IAS और IFS के नाम से जानते है । IPS जिसका Full Form Indian Police Service होती हैं. जिसे Hindi में भारतीय पुलिस सेवा कहते हैं । इसी को हम सॉर्ट फॉर्म में IPS भी कहते है । आईपीएस की सीधी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है. आईपीएस IPS की शुरुआत सन 1861 में ब्रिटिस राज में हुई तब इसका नाम Indian Imperial Police (भारतीय इंपीरियल पुलिस) हुआ करता था और फिर सन 1947 में जब भारत को ब्रिटेन यानि UK से आज़ादी मिली तब इसी का नाम बदल कर IPS आइपीए यानि भारतीय पुलिस सेवा कर दिया गया.
By. Full-Former 👉 इसे भी पढ़ें !..
Massage (संदेश) : IPS Full Form in Hindi IPS का Full Form (फुल फॉर्म) क्या है ? (IPS-ka-full-form-kya-hai) ( What is IPS Full Form in Hindi ) ? हम उम्मीद करते हैं, की इसके बारे में आपको सही जानकारी अब हो गई होगी | इस Artical में हम इसी के बारे में Full Form की जानकारी Hindi भाषा में दी है, जो आपको जरुर पसंद आया होगा | यदि आपको इस Artical IPS Full Form in Hindi से कुछ सिखने को मिला हो और आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को जरुर Share करे !..
इसे भी पढ़े :-
0 Comments
Thanks For Reading Our Blog !..