USB का Full Form क्या हैं ?

नमस्ते दोस्तों हमारे इस Online [Full-Former] Blog में आपका स्वागत है. दोस्तों आज के इस Internet Mobile Phone Computer के दौर में आपने USB का नाम तो जरूर सुना होगा । या आप किसी भी Computer को Phone से या Printer से Connect करने के लिए आप USB केबल अपने फोन कंप्यूटर पर कनेक्ट कर यूज़ जरूर किया होगा । ऐसे में क्या आपको पता है की USB का पूरा नाम क्या हैं ? या USB का फुल फॉर्म क्या होता है ? तो ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है ? क्योंकि आज के इस Post में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं। USB का Full Form क्या होता है ? USB Full Form in Hindi यदि आप जानना चाहते हैं। तो हमारे इस पोस्ट को तक जरूर पढ़ें !..


USB का Full Form क्या हैं ?

USB का Full Form क्या हैं ? 

USB जो की एक Plug-And-Play Interface होता है. जिसका Full Form। Universal Serial Bus होता हैं. और इसके मदद से एक Computer को दुसरे Devices और Peripherals Devices के साथ Communicate करने में मदद करता है. इस USB Cable की मदद से Computer को दुसरे Device जैसे की Printer, Monitor, Scanner, Mouse और Keyboard के साथ जोड़ा जाता है. 

USB एक प्रकार का Cable है. जिसका इस्तेमाल करके हम Electricity और डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से Transfer भी कर सकते हैं। यूएसबी का इस्तेमाल करके हम अपने Smart Phone और Camra, OTG, USB PenDrive, जैसी Device को चार्ज करते है. या फिर Computer या Laptop से Connect करके Data को Transfer भी करते है । USB एक Coman Port हैं. या एक नई Technology है. जिससे आपस में एक दूसरे Device को जोड़ सकते हैं.


By. Full-Former 👉 इसे भी पढ़ें !..





Massage (संदेश) : USB Full Form in Hindi USB का Full Form  (फुल फॉर्म)  क्या है ? (USB-ka-full-form-kya-hai) ( What is USB Full Form in Hindi ) ? हम उम्मीद करते हैं, की इसके बारे में आपको सही जानकारी अब हो गई होगी | इस Artical में हम इसी के बारे में Full Form की जानकारी Hindi भाषा में दी है, जो आपको जरुर पसंद आया होगा | यदि आपको इस Artical USB Full Form in Hindi से कुछ सिखने को मिला हो और आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को जरुर Share करे !.. 


इसे भी पढ़े :- 


Post a Comment

1 Comments

Thanks For Reading Our Blog !..